पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि श्री बाजपेयी विराट व्यक्तित्व, महान वक्ता, जननायक होने के साथ-साथ अजातशत्रु थे, जिनका सभी दलो के लोग बराबर सम्मान करते थे।
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर डॉक्टर रामप्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी ने इस भौगोलिक क्षेत्र को नए राज्य के रूप में आकार दिया है। पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। श्री साय ने कहा कि वे ऐसा राजनेता थे, जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का स्नेह मिला।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 8:08 अपराह्न
प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
