मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 8:08 अपराह्न

printer

प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि श्री बाजपेयी विराट व्यक्तित्व, महान वक्ता, जननायक होने के साथ-साथ अजातशत्रु थे, जिनका सभी दलो के लोग बराबर सम्मान करते थे।    
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर डॉक्टर रामप्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी ने इस भौगोलिक क्षेत्र को नए राज्य के रूप में आकार दिया है। पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। श्री साय ने कहा कि वे ऐसा राजनेता थे, जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का स्नेह मिला।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला