हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने हमीर भवन में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव से संबंधित आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में अभी तक किए गए विभिन्न प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जिला हमीरपुर में लोकसभा आम चुनाव के साथ ही दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी होने हैं और इनके लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी।
प्रबोध सक्सेना ने मतदान डयूटी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस और सुरक्षा बलों की उपलब्धता तथा इनकी तैनाती से संबंधित प्लान की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जिला के सभी 532 मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान कर दिया गया है। अगर किसी मतदान केंद्र में कोई कमी रह गई है तो संबंधित एसडीएम और सैक्टर अधिकारी उसका तुरंत निवारण सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम्स और मतगणना केंद्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। घर से मतदान की सुविधा, पोस्टल बैलेट्स और सर्विस वोटर्स के मतपत्रों के लिए भी नियमानुसार कदम उठाएं। चुनाव से संबंधित अन्य प्रबंधों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई।
Site Admin | मई 18, 2024 6:12 अपराह्न
प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव से संबंधित बैठक की
