प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में लखनऊ में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जनपदों को नशा मुक्त बनाने के लिये विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट चिन्हित कर प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थों के सेवन की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। श्री मिश्र ने कहा कि भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जाये। नशे के विरुद्ध स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
समाजवादी पार्टी अपने 7 विधायकों की सदस्यता को जल्दी ही खारिज करवाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। सपा विधानसभा अध्यक्ष के सामने इससे संबंधित याचिका दाखिल करने की योजना बना रही है। इनमें वो विधायक शामिल हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा को वोट दिया था और लोकसभा चुनाव में भाजपा के मंच पर मौजूद रहे। इन सपा विधायकों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिये प्रचार भी किया था। जिन विधायकों की सदस्यता जा सकती है, इनमें मनोज पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष के नाम शामिल हैं।
याचिका दाखिल होने के बाद इन विधायकों पर क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका फैसला उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। अगर इन नेताओं को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा तो इन सीटों पर उपचुनाव होंगे।