जून 17, 2025 9:19 अपराह्न

printer

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लखनऊ में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आज लखनऊ में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश की 403 विधानसभाओं के लिए होने वाला यह प्रशिक्षण 17 जून, 19 जून और 25 जून को तीन बैच में कराया जाएगा। पहले चरण में आज 124 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य प्रदेश की मतदाता सूची को दुरुस्त करना है।