छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में ‘‘विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़’’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के साथ संवाद कर छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य और विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास, स्टार्टअप प्रमोशन और उद्योगों से जुड़ाव जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और राज्य के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएं।
Site Admin | अप्रैल 12, 2025 10:07 अपराह्न
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में ‘‘विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़’’ कार्यक्रम में शामिल हुए
