जनवरी 11, 2025 3:46 अपराह्न

printer

प्रदेश के प्रतिभाशाली लोगों को गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा

 

उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों को गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली 76वीं गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चुनिंदा प्रतिभावान लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और सरकारी योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए अपनी पहचान बनाई है।
 
गौरतलब है कि देशभर से विशेष अतिथियों को गणतंत्र दिवस पर परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह सम्मान उनके अद्वितीय प्रदर्शन और समाज, क्षेत्र, राज्य और देश को गौरवान्वित करने के लिए दिया जा रहा है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला