मार्च 9, 2025 4:20 अपराह्न

printer

प्रदेश के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ईसीएचएस और एम्स ऋषिकेश के बीच समझौता

प्रदेश के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना- ईसीएचएस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स, ऋषिकेश के साथ एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर. प्रेम राज, और एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया। समझौते से उत्तराखंड में रहने वाले 4.97 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों, खासकर राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।

 

पूर्व सैनिक समुदाय के लिए यह सेना का एक बड़ा प्रयास है, जिससे उन्हें उन्नत निदान, विशेष उपचार और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। ईसीएचएस और एम्स ऋषिकेश के बीच यह समझौता, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 

इस ऐतिहासिक समझौते के तहत एम्स ऋषिकेश, ईसीएचएस के पैनल में शामिल होने वाला राज्य का पहला सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बन गया है, जिससे अब पूर्व सैनिकों को कैशलेस इलाज की सुविधा आसानी से मिलेगी।