अप्रैल 17, 2024 8:34 अपराह्न

printer

प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ0 धर्म सिंह सैनी और कई नेता भाजपा में शामिल हुए

प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ0 धर्म सिंह सैनी और कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। श्री सैनी ने कल देर रात मेरठ में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री सैनी को प्रदेश के पश्चिमी इलाके में अपने समुदाय का प्रभावशाली नेता माना जाता है।

वह 2007 से 2012 तक राज्य की बहुजन समाज पार्टी नीत सरकार और पिछली योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले श्री सैनी समाजवादी पार्टी में षामिल हो गये थे।

वहीं राजनीतिक दृश्टि से महत्वपूर्ण रामपुर जिले की टांडा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष-प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज नरपत नगर पंचायत के चेयनमैन मोहम्मद खालिद और दढ़ियाल नगर पंचायत के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।