अगस्त 22, 2024 7:56 अपराह्न

printer

प्रदेश के पूर्वी जिलों में पिछली तीन दिन से आसमान में बादल छाये हुए हैं और रुक-रुक कर गरज-चमक के साथ वर्षा का क्रम जारी

प्रदेश के पूर्वी जिलों में पिछली तीन दिन से आसमान में बादल छाये हुए हैं और रुक-रुक कर गरज-चमक के साथ वर्षा का क्रम जारी है। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम के इस बदलाव से किसानों में खुशी की लहर है। उनकी धान की फसल लहलहा उठी है।

मौसम विभाग के अनुसार बादलों के छाये रहने और रूक-रूक कर वर्षा होने का सिलसिला अगले तीन-चार दिन तक जारी रहेगा। उधर, बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। वाराणसी में गंगा नदी के कई घाट जलमग्न हो गये हैं। पीलीभीत में बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शारदा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।