प्रदेश के पांच नए रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा और भागलपुर स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि इस साल बारह मार्च के बाद रेलवे की ओर से खोले गए पचास जन औषधि केन्द्र सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।
Site Admin | जून 26, 2024 6:01 अपराह्न
प्रदेश के पांच नए रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे
