प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया है। लखनऊ में आज रिक्तियों और विभागीय बजट की समीक्षा के दौरान पशुधन मंत्री ने यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग में पदोन्नति के लंबित पदों पर यथाशीघ्र पदोन्नति की जाएं। पशुधन विभाग में पशु चिकित्सा सेवा के 424 तथा पशुधन प्रसार अधिकारी के 1083 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि कार्य की आवश्यकता के दृष्टिगत समूह ‘घ’ के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम लिया जाए।
उन्होंने विभागीय बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि यथा शीघ्र जारी की जाए और लक्ष्य बनाकर बजट का सदुपयोग किया।