आवास विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में नये शहरों की स्थापना के लिए कार्य शुरू कर दिया है। ये जानकारी देते हुए आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग के निर्देशन में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा नये शहरों की स्थापना के लिए विस्तृत अध्ययन के बाद यह कार्य शुरू किया गया है।
आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले पौड़ी जिले के बेलकेदार, श्रीनगर के तहत स्थल चयन करते हुए प्रस्तावित शहर के अन्तर्गत आने वाली सरकारी भूमि, आवास विभाग को हस्तान्तरित किये जाने की कार्यवाही के साथ ही इस महायोजना के लिए कन्सल्टेन्ट चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इसके लिए उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण को इस माह के अंत तक कन्सल्टेन्ट के चयन की प्रक्रिया पूरी करने और आगामी 06 माह में प्रस्तावित शहर की महायोजना और मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊँ मण्डल के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भी शीघ्र ही नये शहर की स्थापना के लिए भूमि चयन की कार्यवाही पूरी करने के लिये भी निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में उचित शिक्षा, स्वास्थ्य, बेहतर रोजगार के अवसरों के साथ आवासीय सुविधाओं के साथ नये शहरों की स्थापना पर कार्य करना विभाग की प्राथमिकता है।
आवास मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के शहरी क्षेत्रों में बढ़ते जनसंख्या दबाव के कारण यातायात और अन्य अवस्थापना सुविधाओं पर बहुत अधिक दबाव पड़ रहा है, जिस कारण नये शहरों की ओर कदम बढ़ाना समय की आवश्यकता है।