प्रदेश के परिषदीय स्कूल कल से खुल जाएगें। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय निर्धारित कर दिया है। स्कूल कल और उनतीस जून को सुबह साढे़ सात बजे से दस बजे तक खुलेगें। एक जुलाई से स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय सुबह आठ बजे से दो बजे तक रहेगा।
साथ ही कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यकता के अनुसार जिले के अंदर ही दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। कुल एक लाख चैंतीस हजार परिषदीय स्कूलों में सत्ताईस हजार नौ सौ तिरानबे विद्यालय ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें पचास से भी कम विद्यार्थी हैं। अब छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार इन विद्यालयों में जो भी शिक्षक अधिक हैं, उनका दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरण किया जाएगा। इस संबंध में विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा अवधेश कुमार तिवारी ने निर्देश जारी कर दिये है।