प्रदेश के परिवहन मंत्री और देवरिया जिले के प्रभारी दयाशंकर सिंह ने जिले के मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम प्रद्धति विद्यालय में खराब खाने के चलते बीमार हुए छात्रों से मुलाकात की। परिवहन मंत्री ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ पहुंच कर छात्रों का हालचाल पूछा और छात्रों को हर संभव मदद का आष्वासन दिया । इस घटना में खराब और बासी खाना खाने की वजह से लगभग साठ छात्रों की तवियत खराब हो गयी थी जबकि एक छात्र की मौत हो गयी थी।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 10:28 अपराह्न
प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बीमार हुए छात्रों से मुलाकात की