मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 8:23 अपराह्न

printer

प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक जुलाई से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा

छत्तीसगढ़ के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक जुलाई से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत पीएससी, व्यापम, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए श्रमिकों के बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। यह योजना सबसे पहले दस जिलों- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और महासमुंद में शुरू होगी।
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के बच्चों के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक हितग्राही स्वयं, च्वाईस सेन्टर या श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह कोचिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी मिलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला