मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 15, 2024 5:47 अपराह्न

printer

प्रदेश के नैमेतिक कलाकारों द्वारा किन्नौर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के नैमेतिक कलाकारों द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनिकरण दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम समर्थ-2024 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से आम लोगों को आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत करवाया गया।

इस दौरान विभाग के नैमेतिक दल वन्दना कला रंग-मंच तारादेवी, शिमला द्वारा जिला के कल्पा, निचार व पूह उपमण्डल की दो-दो पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़, भू-स्खंलन व आगजनी जैसी घटनाओं के दौरान किए जाने वाले राहत कार्यों की जानकारी दी गई तथा साथ ही व्यक्ति विशेष किस तरह से अपनी व अपने साथ रह रहे लोगों की जान बचा सकता है इस बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा संगीत के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला