छत्तीसगढ़ के निजी मेडिकल कालेजों के लिए प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने अंतरिम फीस निर्धारित कर दी है। इसके अनुसार तीन निजी मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस और दो निजी मेडिकल कालेजों में संचालित स्नातकोत्तर-पीजी सीटों की फीस तय कर दी गई हैं। यह फीस वर्ष-दो हजार चौबीस से दो हजार सत्ताईस तक के लिए मान्य होगी। समिति ने निजी मेडिकल कालेजों के निरीक्षण, जांच, पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर और छत्तीसगढ़ की स्थिति, प्रति व्यक्ति आय जैसे तथ्यों के आधार पर फीस तय की है। फीस विनियामक समिति ने कहा है कि तय राशि से अधिक फीस की वसूली पर निजी मेडिकल कालेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने पूरी सुविधाएं जुटाए बिना कॉलेज प्रारंभ करने वाले छत्तीसगढ़ के तीन डी. फॉर्मेसी कॉलेजों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 9:12 अपराह्न
प्रदेश के निजी मेडिकल कालेजों के लिए प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने अंतरिम फीस की निर्धारित
