प्रदेश के निजी नलकूप चलाने वाले किसान अब मुफ्त बिजली हासिल करने के लिये 31 अगस्त तक पंजीकरण कर सकेंगे। पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने पंजीकरण की अन्तिम तिथि बढ़ाते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को गांव-गांव में योजना के प्रसार के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से निजी नलकूप धारक किसानों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। इस योजना को लेकर मई महीने में आदेश जारी किया गया था। योजना के तहत उन्हीं किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी, जो विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण करेंगे और इकतीस मार्च दो हजार तेईस से पहले का बकाया भुगतान कर देंगे।