अगस्त 20, 2024 8:29 अपराह्न

printer

प्रदेश के निजी नलकूप चलाने वाले किसान अब मुफ्त बिजली हासिल करने के लिये 31 अगस्त तक पंजीकरण कर सकेंगे

प्रदेश के निजी नलकूप चलाने वाले किसान अब मुफ्त बिजली हासिल करने के लिये 31 अगस्त तक पंजीकरण कर सकेंगे। पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेषक ने पंजीकरण की अन्तिम तिथि बढ़ाते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को गांव-गांव में योजना के प्रसार के निर्देश दिये हैं।

 

योजना के तहत उन्हीं किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी, जो विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण करेंगे और इकतीस मार्च दो हजार तेइस से पहले का बकाया भुगतान कर देंगे।