मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2024 6:07 अपराह्न

printer

प्रदेश के नारायणपुर जिले के ग्राम होरादी में ‘‘जनसुविधा और सुरक्षा कैम्प’’ की स्थापना

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम होरादी में ‘‘जनसुविधा और सुरक्षा कैम्प’’ की स्थापना की गई है। शिविर के स्थापित होने से इस क्षेत्र में माओवाद विरोधी अभियान के संचालन में मदद मिलेगी। साथ ही सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी होगा। माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में तीस साल से बंद पड़ी सड़क पर नारायणपुर से ग्राम होरादी तक प्रतिदिन पब्लिक बस का संचालन किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवाद मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने के लिए क्षेत्र में लगातार माओवाद विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है।