प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने कल 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। इनमें सीबीआई के डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके बाद अब सीबीआई के चार अधिकारियों को मिलाकर आरोपियों की कुल संख्या 23 हो गई है। अब तक सीबीआई के दो इंस्पेक्टर और एक निरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं कल इस मामले में डीएसपी आशीष प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि मप्र उच्च न्यायालय के निर्देश पर अक्टूबर 2022 से सीबीआई की टीम प्रदेश के 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही थी। इसमें यह देखा जा रहा था कि कॉलेज मापदंड के अनुसार संचालित हो रहे हैं या नहीं।
Site Admin | मई 22, 2024 2:57 अपराह्न
प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई ने कल 10 नए आरोपी घोषित किए
