मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:23 अपराह्न

printer

प्रदेश के नगरीय निकायों में जीआईएस सर्वे के आधार पर झील और तालाब संरक्षण की 48 परियोजनाओं को मंजूरी

प्रदेश के नगरीय निकायों में जी आई एस सर्वे के आधार पर झील और तालाब संरक्षण की 48 परियोजनाओं को अब तक मंजूरी मिली है। इनमें इंदौर में तलावली चांदा तालाबखुरई में झील संरक्षण और अशोक नगर में जलाशय के संरक्षण कार्यों की व्यापक सराहना हुई है। प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी नगरीय निकायों द्वारा जलाशयों के संरक्षण और उन्नयन के कार्य लगातार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में शनिघाटभोपाल के छोटे तालाब और इंदौर में लालबाग के निकट जल स्रोतों की स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उज्जैन के गौवर्धन सागर की स्वच्छता और सौंद्रर्यीकरण भी सुनिश्चित करने को कहा है । डॉ. यादव ने कहा कि नमामि गंगे अभियान से आमजन को जोड़ने की अपील भी की है।