मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 12:32 अपराह्न

printer

प्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया हुई पूरी

प्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप  चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कल पूरी हो गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि अंतिम दिन श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विजयपुर में 08 अभ्यर्थियों द्वारा 10 नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बुदनी में 14 अभ्यर्थियों द्वारा 16 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

 

 

अंतिम दिन तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 40 अभ्यर्थियों ने कुल 50 नाम-निर्देशन पत्र जमा किये हैं। बुदनी में कल भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहानभाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा प्रचंड जीत की और बढ़ रही है। 

 

 

विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख  30 अक्टूबर है। दोनों सीटों पर मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।