अगस्त 16, 2024 3:24 अपराह्न

printer

प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में अध्यापकों की नियुक्तियां करना प्रमुख लक्ष्य: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में अध्यापकों की नियुक्तियां करना उनका लक्ष्य है जिसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है। अपने चंबा जिला के दौरे के दौरान दूसरे दिन रोहित ठाकुर ने सर्वप्रथम बाल तथा कन्या विद्यालय चंबा का दौरा किया जिसके पश्चात उन्होने राजकीय महाविद्यालय चंबा में विभिन्न स्कूलों व कालेज के प्रभारियों के साथ बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में व्यापक चर्चा की।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जब वर्तमान सरकार सत्तासीन हुई थी तो प्रदेश में शिक्षा विभाग में 15 हजार से अधिक पद रिक्त थे। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पहले वर्ष में शिक्षा विभाग में 7 हजार से अधिक पदों की स्वीकृति ली गई तथा प्रथम चरण में 2300 बैच वाइज जे.बी.टी. व टी.जी.टी. की नियुक्तियां शुरू हो गई हैंं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1100 टी.जी.टी. अध्यापकों की नियुक्तियां हो चुकी हैं तथा प्रदेश में सर्वाधिक नियुक्तियां चंबा जिला में 236 अध्यापकों की हुई हैं जिन्होंने ज्वायन भी कर लिया है। इसके अतिरिक्त जल्द ही 1150 जे.बी.टी. की भी नियुक्तियां होने जा रही हैं उसमें भी चंबा
जिला में नियुक्तियां का आंकड़ा बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश को 585 लेकच्चर मिलेंगे जो दूरदराज क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे तथा 2800 टी.जी.टी. अध्यापकों की सीधी भर्ती की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज उन्होंने चंबा के कई शताब्दी पूर्व स्थापित हुए बाल तथा कन्या विद्यालय का भी दौरा किया तथा ऐसे संस्थान हमारे गौरव हैं। यहां अतिरिक्त पदों की मांग सामने आई है जिसे ध्यान में रखा जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में भवन निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।