प्रदेश के झाँसी बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास स्वावलंबन शक्ति 2024 जारी है। यह अभ्यास लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का समन्वित प्रदर्शन है।
आज दूसरे दिन स्वावलंबन शक्ति सेना की युद्ध-लड़ाई रणनीति का युद्धाभ्यास में 1800 सैन्यकर्मी, 210 बख्तरबंद वाहन, 50 विशेष उपकरण और हवाई उपकरणों ने भाग लिया। अभ्यास में भाग ले रही ड्रोन निर्माता कंपनी के इंजीनियर पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ये ड्रोन सेना के लिए ही डिजाइन किए गए हैं।
उन्होंने कहा- ये हमारा आरओ प्रोडक्ट है जो यहाँ पे हमने डेमोंस्ट्रेट किया है डिफेंस के लिए जिसकी कैपेबिलिटी है बीस किलोमीटर का इसका ऑपरेशनल रेंज है जो की हवा में ढाई घंटे तक रहता है। ये दिन और रात दोनों ऑपरेट टाइम पे ये ऑपरेट आप कर सकते हो इस ड्रोन को स्पेशली इसको आर्म्ड फोर्स के लिए डिजाइन किया गया है। जिसका स्ट्रक्चर रगडाइज्ड बॉडी है जो टॉग बॉडी होती है और ये तेज़ हवा में और हल्की बारिश में भी उड़ सकता है।