दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामताड़ा जिले में चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद सहाय ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, चुनावी प्रक्रिया को सुचारु तरीके से संचालित करने के लिए निर्वाचन से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ मतदान केंद्रों की सुरक्षा के साथ वहां न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है।
Site Admin | मई 18, 2024 4:09 अपराह्न
प्रदेश के जामताड़ा जिले में चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में
