मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:45 अपराह्न

printer

प्रदेश के चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की स्थाई व्यवस्था की जाएगी

चारधाम यात्रा और प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की स्थाई व्यवस्था विकसित करने के लिए निजी संस्था की मदद ली जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संस्था के साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों होटल व्यवसायियों, टूर ऑपरेटरों, पर्यटन से जुड़े लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से जल्द पंजीकरण व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने ऋषिकेश स्थित यात्रा पंजीकरण कार्यालय और ट्रांजिट कैंप में बैठक कर सभी अधिकारियों विशेषकर फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों से यात्रा प्रबंधन के लिए बनने वाली एसओपी के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों को भविष्य में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए पड़ाव स्थलों को चिह्नित करने के साथ ही वहां पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए। श्रीमती रतूड़ी कहा कि इसके लिए जल्द धनराशि भी जारी कर दी जाएगी।