सितम्बर 25, 2024 3:36 अपराह्न

printer

प्रदेश के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली में सब्सिडी देने संबंधी शासनादेश जारी

नगर निगम संशोधन विधेयक पर प्रवर समिति की दूसरी बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रवर समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में विधेयक के प्रावधानों और ओबीसी आरक्षण पर समिति के सदस्यों ने चर्चा कर अपने अपने सुझाव दिए। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि चार अक्टूबर को अगली बैठक की तिथि तय की गई है। इसमें पूर्व में हुई दोनों बैठकों में तय किये गये बिंदुओं पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा नगर निगम विधेयक में आरक्षण समेत विभिन्न विषयों को लेकर संशोधित विधेयक को गैरसैंण के भराड़ीसैंण में हुए मॉनसून सत्र के दौरान प्रवर समिति को भेजा गया था। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने 9 सितंबर को प्रवर समिति का गठन किया था और एक माह के भीतर यानी 8 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी। प्रवर समिति की पहली बैठक 18 सितंबर को हुई थी, जिसमें कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हुए थे।