प्रदेश के ग्वालियर, पचमढ़ी, रीवा और राजगढ़ में रातें सर्द होने लगी हैं। यहां रात का पारा 19 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। हालाँकि भोपाल-इंदौर में तापमान 21-22 डिग्री बना हुआ है। दीवाली तक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रातें ठंडी हो जाएंगी।
मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के 12 जिलों में अगले 2 दिन हल्की बारिश और गरज-चमक होने का अनुमान जताया है। 20 अक्टूबर से बारिश का दौर थम जाने की सम्भावना है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में दक्षिणी क्षेत्र के कई जिलों में मौसम बदला रहने का अनुमान जताया है।