प्रदेश के गांवो और शहरी वार्डों को आयुष्मान ग्राम या आयुष्मान शहरी वार्ड घोषित करने के लिए सभी मानकों को पूरा करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि जो ग्राम पंचायत औरन शहरी वार्ड स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्धारित मानकों को शत प्रतिशत पूरा करेंगे केवल उन्हें केंद्र सरकार आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान शहरी वार्ड का दर्जा देगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, ग्राम्य और शहरी विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा मानकों का मूल्यांकन किया जाएगा। डॉ. रावत ने बताया कि इस अभियान के तहत चयनित सभी पंचायतों और शहरी वार्डों को केन्द्र सरकार की ओर से आयुष्मान ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
News On AIR | अक्टूबर 6, 2023 4:52 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
प्रदेश के गांवो और शहरी वार्डों को आयुष्मान ग्राम या आयुष्मान शहरी वार्ड घोषित करने के लिए सभी मानकों को पूरा करना होगा–स्वास्थ्य मंत्री
