कटनी के कैमोर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर चंद्रयान-3 की प्रतिकृति का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अजय शर्मा द्वारा किया गया। चंद्रयान 3 की लॉचिंग टीम में शामिल रही श्रीमती मेघा भट्ट भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़ी। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अन्तरिक्ष से जुड़े विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।