मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 4:43 अपराह्न

printer

प्रदेश के केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी और उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले 100 से ज्यादा लोग गणतंत्र दिवस परेड के बनेंगे साक्षी

झारखंड में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी और उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले 100 से ज्यादा लोग नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। इनमें कोडरमा जिले की दो आंगनबाड़ी सेविकाएं कंचन देवी और कुमारी कनक रानी भी शामिल हैं। चंदवारा प्रखंड के चौराही आंगनबाड़ी केंद्र कि सेविका कंचन देवी दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि बताया कि उन्हें 22 वर्षों की सेवा का ऐसा पुरस्कार मिला है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना ही नहीं की थी।

वहीं दूसरी तरफ सतगावां प्रखंड के खाब टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कुमारी कनक रानी ने कहा कि उन्हें अपने सेवा कार्यों की बदौलत राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने का मौका मिल रहा है।