झारखंड में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी और उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले 100 से ज्यादा लोग नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। इनमें कोडरमा जिले की दो आंगनबाड़ी सेविकाएं कंचन देवी और कुमारी कनक रानी भी शामिल हैं। चंदवारा प्रखंड के चौराही आंगनबाड़ी केंद्र कि सेविका कंचन देवी दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि बताया कि उन्हें 22 वर्षों की सेवा का ऐसा पुरस्कार मिला है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना ही नहीं की थी।
वहीं दूसरी तरफ सतगावां प्रखंड के खाब टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कुमारी कनक रानी ने कहा कि उन्हें अपने सेवा कार्यों की बदौलत राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने का मौका मिल रहा है।