प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाॅक में स्थित कृषि उत्पादन संगठन औद्यानिक विपरण सहकारी समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संगठन द्वारा स्थापित विभिन्न परियोजनाओं और उनसे मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने राज्य के किसानों को समर्पित वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट यूपी किसान डाॅट ओआरजी का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीक की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।