प्रदेश के कुछ जनपदों में आज गरज चमक के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश की वजह से जहां लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिला है, वहीं कई स्थानों पर जलभराव की वजह से परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में आज भारी वर्षा के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है।
इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटे के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ स्थित मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि हवा के कम दबाव का एक क्षेत्र मध्य प्रदेश में बना हुआ है, जिसकी वजह से मध्य यूपी में बारिश होगी और पूर्वांचल में भी बादल छाये रहेंगे। वहीं तराई के कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।