प्रदेश के कई ज़िलों में आज बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया। बीते 24 घंटे में मुरादाबाद में 44 दशमलव चार मिली मीटर, गाजीपुर में 72 दशमलव दो मिलीमीटर, बुलंदषहर और कुशीनगर में 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, बलिया समेत अन्य इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश के कारण झांसी, कानपुर, बरेली, आगरा और मेरठ मंडल में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के 45 से अधिक जनपदों में कल बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें लखीमपुर खीरी, हरदोई, मैनपुरी, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, जालौन, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत समेत अन्य जनपद शामिल हैं।
अगले 24 घंटे के दौरान इन जनपदों में गरज के साथ बौछार पड़ने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।