प्रदेश के कई हिस्सों में कल से तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सिंगरौली, सीधी, रीवा, मउगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और मैहर समेत 50 जिलों में अगले चैबीस घंटों के दौरान भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा सतना, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर छतरपुर और पांडुर्णा जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे के दौरान इसका असर प्रदेश पर पड़ेगा, जिससे पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। पिछले चैबीस घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं और रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।