प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कुशीनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत सहित 11 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं बारिश जनित हादसों में 12 और लोगों की जान चले जाने से मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। श्री योगी ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, या पशु हानि हुई है उन्हें भी वित्तीय मदद प्रदान की जायेगी। उन्होंने जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत और बचाव कार्य संचालित करने का निर्देश दिया है।