प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, हालांकि बारिश के बाद पूर्वी क्षेत्र के जिलों में तेज धूप निकलने से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पष्चिमी और पूर्वी हिस्सों मे कल भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। इस बीच श्रावस्ती जिले के हथियाकुण्डा नाले में अचानक बाढ़ आ जाने से कई गांव घिर गये हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से सत्तर सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया है।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 7:40 अपराह्न
प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम हुई बारिश, प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को किया अलर्ट
