प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिन से तेज बारिश हो रही है। श्योपुर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि शुक्रवार रात हुई बारिश से बड़ोदा कस्बा टापू बन गया और बाजारों में पानी भर गया। साथ ही मानपुर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया।श्योपुर सहित असापास के क्षेत्रों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
वहीं कदवाल नदी का जलस्तर बढ़ने से गुप्तेश्वर मंदिर डूब गया, यहां रेस्क्यू कर पुजारी को बाहर निकाला गया। ग्वालियर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश लगातार हो रही है।लगातार बारिश से लोहामंडी कोटावाला मोहल्ला में एक खाली और जर्जर मकान ढह गया। शिवपुरी जिले में भी तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।
उधर छतरपुर के श्री जटाशंकर धाम का झरना और शिवपुरी में भदैया कुंड का झरना फूट गया। मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ लाइन ग्वालियर-चंबल से गुजर रही है, जिससे इलाके में भारी बारिश हो रही है। विभाग ने आज भी ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलो में तेज बारिश की संभावना जताई है। भोपाल,विदिशा,सीहोर, रायसेन में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।