प्रदेश के कई जनपदों में बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगहों पर नदियों का पानी गांवों में दाखिल हो चुका है। प्रदेश में गंगा नदी बदायूं और केन नदी बांदा में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। गंगा नदी का जलस्तर वाराणसी समेत मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में बढ़ रहा है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
उधर, मौसम विभाग की ओर से कल झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।