छत्तीसगढ़ के ऋणी किसान अब पच्चीस अगस्त तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करा सकेंगे। भारत सरकार ने इसके लिए निर्धारित तिथि को सोलह अगस्त से बढ़ाकर पच्चीस अगस्त कर दिया है। वहीं, अऋणी किसानों के लिए फसलों का बीमा कराने की सोलह अगस्त तक की निर्धारित तिथि यथावत रहेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि विभाग के अधिकारियों से राज्य के किसानों को फसलों का बीमा कराने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने और पंजीयन कराने को कहा है। किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत धान सिंचित, असिंचित, सोयाबीन, मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, कोदो-कुटकी, रागी फसल का बीमा करा सकते हैं।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 7:41 अपराह्न
प्रदेश के ऋणी किसान अब 25 अगस्त तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करा सकेंगे
