मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 7:45 अपराह्न

printer

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली की कीमतें बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली की कीमतें बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।  लखनऊ में कल अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पिछले चार वर्षों से प्रदेश में बिजली की कीमतें नहीं बढ़ी है, अभी भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली दर बढ़ाने में नहीं बल्कि कम करने में विश्वास रखती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में 30 हजार 618 मेगावाट विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों के साथ ही चोरी करवाने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।