मई 14, 2024 4:23 अपराह्न

printer

प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्षन की धरोहर राशि पर अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा

प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्षन की धरोहर राशि पर अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। पिछले वर्ष जहां चार दशमलव दो पांच प्रतिशत ब्याज मिला था वहीं इस बार छः दशमलव सात पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और सलाहकार समिति के सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को प्रत्येक वर्ष मिलने वाले ब्याज के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश के तीन दशमलव तीन करोड़ उपभोक्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहली अप्रैल को तय ब्याज दर के अनुसार छः दशमलव सात पांच प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा।