प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के मौसम के रूख में खासा अंतर देखने को मिल रहा है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में कई स्थानों पर जहां भारी बारिश हुयी है, वहीं, दक्षिणी हिस्सा लू की चपेट में है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया में बहुत भारी बारिश दर्ज की गयी है। ठाकुरगंज में दो सौ छप्पन मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। वहीं, अररिया, पूर्णिया और सुपौल समेत राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
इधर, मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रोहतास, सारण और शेखपुरा समेत छह जिले लू की चपेट में रहे। वहीं, पटना समेत आठ जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही।
औरंगाबाद लगातार दूसरे दिन राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, यहां का अधिकतम तापमान चौवालीस दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान बयालीस दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।