प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति में आज उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 751 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी, जिसमें लगभग साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं भदोही की शीबा परवीन दूसरे और जौनपुर की शिवांगी यादव तीसरे स्थान पर रहीं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सफल होने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ये सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी रहे।
Site Admin | जून 17, 2025 9:21 अपराह्न
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित
