मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 3:46 अपराह्न

printer

प्रदेश के आईजीएमसी अस्पताल के बाहर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा किया गया प्रदर्शन

कोलकाता में हुई रेप एंड मर्डर की घटना के बाद देश भर में हड़ताल पर चल रहे हैं जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के अस्पताल आईजीएमसी में दूर दूर से मरीज ईलाज के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन मायूसी ही हाथ लग रही है। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आज भी आईजीएमसी के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और भविष्य में चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की माँग की।
हड़ताल के कारण आज ओपीडी में डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं जिससे मरीजों को खासी परेशानी हो रही है हालांकि आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से चल रही है। आईजीएमसी के आर्थो विभाग में चम्बा और किन्नौर से मरीज ईलाज के लिए पहुंचे लेकिन डॉक्टर नहीं मिले।
वहीं प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि जब अस्पताल में ही डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो बाहर डॉक्टर कैसे सुरक्षित होंगे। कोलकाता में हुई घटना में दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए केन्द्र सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाए। आम जनता को भी इस घटना के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर कर डॉक्टर का साथ देना चाहिए।