अक्टूबर 12, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते चौबीस घंटों के भीतर हुए विभिन्न हादसों में कई लोगों की मौत

प्रदेश के अलग अलग जिलों में बीते चौबीस घंटों के भीतर हुए विभिन्न हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में कल सुबह तेज रफ्तार बोलेरो के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये।

 

बुलंदशहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शिकारपुर मोड़ पर खड़े एक टैंकर में तेज रफ्तार बाईक घुस गई, जिसमें बाईक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के गंगनहर में तीन लोगों और अमबेडकर नगर जिले में तीन युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हरदोई जिले के बेहटा गोकुल इलाके में धान की फसल काटते समय मशीन के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।