मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 6, 2024 3:06 अपराह्न

printer

 प्रदेश के अन्य हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है

 प्रदेश के अन्य हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक कुल्लू मनाली व लाहौल स्पीति का रुख कर  रहे है और लाहौल स्पीति  की वादिया इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है और पर्यटक चंद्रा नदी किनारे जाकर सेल्फी खींच रहे है और गर्मी में नदी किनारे व जल के  तेज वहाब की परवाह  किये बगैर नदी किनारे व पानी मे जाने की जोखिम उठा रहे है।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से नदी किनारे न जाने व जोखिम न उठाने की चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए है वावजूद इसके पर्यटक बेखौफ होकर जल के तेज वहाब में जाने का जोखिम ले रहे है । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कुल्लू मनाली में व्यास नदी के किनारे सेल्फी लेते हुए दो घटनाओं में तीन लोगों ने अपनी जान से हाथ धोया ।
ऐसे में इस तरह की हादसों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन को भी ऐसे जोखिम वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती करनी चाहिये ताकि निचले इलाकों के लोगो को नदी किनारे जाने से रोका जा सके और कोई बड़ी घटना  घटने से रोका जाएं ।