प्रदेश के अनेक भागों में भीषण गर्मी का दौर जारी है और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सैल्सियस से ऊपर बना हुआ है। प्रदेश के सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कई क्षेत्रों में लू चलने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज से मैदानी व मध्यम पर्वतीय इलाकों में लू चलने और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच गर्मी और लू के चलते ऊना जिला के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूल 4 जून तक बंद रहेंगे।
Site Admin | जून 3, 2024 3:36 अपराह्न
प्रदेश के अनेक भागों में भीषण गर्मी का दौर जारी है और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सैल्सियस से ऊपर बना हुआ
