मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 3:36 अपराह्न

printer

प्रदेश के अनेक भागों में भीषण गर्मी का दौर जारी है और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सैल्सियस से ऊपर बना हुआ

प्रदेश के अनेक भागों में भीषण गर्मी का दौर जारी है और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सैल्सियस से ऊपर बना हुआ है। प्रदेश के सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कई क्षेत्रों में लू चलने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज से मैदानी व मध्यम पर्वतीय इलाकों में लू चलने और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच गर्मी और लू के चलते ऊना जिला के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूल 4 जून तक बंद रहेंगे।