अगस्त 1, 2024 8:05 अपराह्न

printer

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना

एक मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। वहीं, ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम बंगाल और उससे लगे दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में कल शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ स्थानों में बीती रात तेज बारिश हुई। इसके कारण सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने कल रायपुर में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है।
इस बीच, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में पांच सौ इकयासी मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।